Adani power stock split के बाद 20% उछला Adani का यह शेयर, लगा अपर सर्किट, 5 हिस्सों में बंट गया भाव

Adani Power shares: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 22 सितंबर को 20% तक की तूफानी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। बीएसई पर शेयर का भाव 167.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है।


Adani Power stock split: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 22 सितंबर को 20% तक की तूफानी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। बीएसई पर शेयर का भाव 167.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। यह उछाल कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी Stock Split के प्रभावी होने के बाद आई है।

अदाणी पावर ने अपने जून तिमाही के नतीजों के साथ ही ऐलान किया था कि वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले सभी शेयरों को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में विभाजित करेगी। यानी, कंपनी के हर एक शेयर अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा और उसके शेयरों का भाव भी इसी अनुपात में कम हो जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए आज 22 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया था।

शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन तक जिन शेयरधारकों के पास उनके डीमैट खाते में अदाणी पावर के शेयर थे, उन्हें ही स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा।

उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक के पास शुक्रवार के अंत तक 100 शेयर थे, तो अब उसके खाते में 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट के चलते 500 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, उसके कुल निवेश की वैल्यू वही रहेगी, बस प्रति शेयर उस शेयर का भाव कम हो जाएगा।

कंपनियां आम तौर पर रिटेल निवेशकों के शेयर को अधिक सुलभ बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का इस्तेमाल करती हैं। इससे कंपनी के शेयरों में लिक्विडिटी (तरलता) बढ़ती है और ट्रेडिंग वॉल्यूम में इजाफा होता है।

अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार को भी 13.4% चढ़कर 716.42 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सोमवार को स्टॉक स्प्लिट के बाद यह 168.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो 18% की अतिरिक्त तेजी को दिखा है।

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने हाल ही में अदाणी पावर पर कवरेज शुरू करते हुए इसके शेयर को "ओवरवेट" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 818 रुपये (स्टॉक स्प्लिट के पहले के भाव के आधार पर) प्रति शेयर तय किया है।

इसके अलावा, अदाणी ग्रुप के शेयर पिछले हफ्ते भी सुर्खियों में रहे थे, जब मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अदाणी ग्रुप को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए गए आरोपों से क्लीन चिट दी थी।

सुबह 10 बजे के करीब, अदाणी पावर के शेयर एनएसई पर 16.21 फीसदी की तेजी के साथ 164.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में अदाणी पावर के शेयरों में करीब 38.78%% की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 55.63% ऊपर जा चुका है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने